अगर आपका फोन हॉट या ओवरहीटिंग होता है तो इसके कई सारे वजह हो सकते है। पता करे आपका फोन क्यू गरम हो रहा है, क्या चीज़ आपके फोन को गरम कर रही है, उसे ठीक कैसे किया जाए और आगे चल कर आपका फोन हीट ना हो।ओवर हीटिंग से आपके फोन को कई प्रकार के नुकसान हो सकते है,जैसे की बैटरी पॉवर कम होना, परफॉर्मेंस लो होना। जिससे आपका फोन लो स्पीड से काम कर सकता है। इन सारी चीजों की जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करे।
आपका फोन क्यू गरम हो रहा है ?
फोन गरम होने के कई सारे वजह हो सकते है। अगर आप अपने फोन को लंबे समय से उसे का रहे हैं तो उसका तापमान बढ़ सकता है, पॉवरफुल एप्प्स इस्तेमाल करने से, और बोहोत सारे एप्प्स एक साथ इस्तेमाल करने से। हल्का गरम होने ठीक है मगर ज्यादा गरम होने से आपके फोन को कई बड़ी समस्याएं हो सकती हैं।
फोन ओवरहीटिंग ज्यादा तर इन सिचुएशंस के वजह से हो सकता है।
हेवी एप्प्स रखने से: अगर आपके फोन में ऐसे एप्प्स है जिसमें की परेशानियां है वह आपके फोन का टेंपरेचर बढ़ा सकती है। अपने फोन और एप्प्स को अपडेट रखे क्यूंकि अपडेट से फिक्स हो सकती हैं।
लंबे समय के लिए गेम खेलने से: मोबाइल गेम्स एक मैन वजह है की आप स्मार्टफोन लेते है। मगर लंबे समय तक गेम खेलने से आपका फोन ओवरहीटिंग होता है।
अपने फोन को ठंडा कैसे करे:
फोन ठंडा करने के लिए सबसे पहले आप airplane mode ऑन करे जिससे की आपका बैटरी ड्रेनिंग कम होगा जिससे आपका फोन ठंड होगा। Bluetooth ऑफ रखे अगर इस्तेमाल न कर रहे हो तो। अपने फोन को एक ठंडे जगह लेकर जाए जैसे की पंखे के नीचे रखे। फोन का बैक कवर हटाए जिससे की हीट निकलेगी आपकी फोन की। फ़ोन को सूरज में न रखे। कबाड़ से छुटकारा पाएं,जिन ऐप्स का आप उपयोग नहीं करते हैं उन्हें हटाए, ऐप को साफ़ करने और एकत्रित जंक डेटा को हटाने से न केवल बैटरी जीवन बचेगा, यह पृष्ठभूमि में चलने वाले अनावश्यक प्रोग्रामों के कारण आपके फोन को ओवरहीटिंग से रोक सकता है। बैटरी सावेर मोड का इस्तेमाल करे, बैटरी सावेर मोड उसे करने से आपके बैकग्राउंड में चल रहे एप्प्स रुक जाते है जिससे की आपका फ़ोन हीटिंग से बच सकता है।
अपने फ़ोन का टेम्परेचर कैसे चेक करे:
आप अपना फ़ोन टेम्परेचर चेक कर सकते है कई अप्प्स का इस्तेमाल कर के जो की हीट डिटेक्टिंग और कई सारे मोबाइल समस्या को जांच सकता है। कुछ एंड्राइड डिवाइस में आप Settings > Battery information,में जाकर अपने फ़ोन का टेम्परेचर चेक कर सकते हैं। iPhone users थर्ड पार्टी एप्प्स का यूज़ कर के टेम्परेचर चेक कर सकते हैं।
आपके फ़ोन का नार्मल टेम्पेरेचर कितना है:
सेल फोन के लिए इष्टतम आंतरिक तापमान 32°F से 95°F (0°C से 35°C) के बीच होता है।