मुंबई भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार , देश के व्यापारिक राजधानी मुंबई में 10 से 12 जून के बीच में दक्षिण पश्चिम मॉनसून का आगमन हो सकता है। मुंबई के लोगों को अभी भी कुछ ही दिनों का इंतज़ार करना पड़ेगा।
मौसम विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने जानकारी दी कि दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून अंडमान आइसलैंड पहुँच चुका है और कुछ समय की बात है 31 मई तक केरला पहुँचने की उम्मीद है!
मुंबई मॉनसून की बारिश IMD फोरकास्ट : मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 10 से 11 जून के बीच बारिश शुरू हो सकती मगर वैज्ञानिकों नो कहा है कि 31 मई मौसम को देखने के बाद वो हमें पक्की तारीख़ बता सकते हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया है इसमें 3 से 4 दिनों की देरी हो सकती है , लेकिन वर्तमान मौसम देखते हुए हैं ज़्यादा से ज़्यादा चांस है कि वो अपने अनुमानित समय के दौरान मुंबई पहुँच जाएगा और बारिश होने लगे गा!
मौसम विभाव ने दावा किया है कि मई के अंत तक पूरे महाराष्ट्र में प्री मॉनसून बारिश देखने मिल सकती है । 2023 मैं मुंबई में मॉनसून दो हफ़्ते देरी से आया था कारन साइक्लोन बिपरजॉय की वजह से।
स्काइमेट वेदर एजेंसी एक जानी मानी एजेंसी स्काइमेट ने भविष्यवाणी की है मई के अंत तक मुंबई , थाने और आस पास के इलाकों में प्री मॉनसून बारिश देखी जा सकती और जून की पहली तारीख़ को कुछ इलाकों में बारिश होगी । उन्होंने कहा है कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून के शहर में पहुँचने के बाद यहाँ और तेज़ी से बारिश होगा।
फ़िलहाल मुंबई में विशेष रूप से गर्मी का सामना करना पड़ रहा और अधिकतम तापमान 35 से 39 डिग्री सेल्सियस तक रहता है मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि। आने वाले कुछ दिनों तक ऐसे ही गर्मी पड़ती रहेगी।
गर्मी की वजह से बहुत से छोटे बच्चों और बुजुर्गों को लूह लगने की वजह से चक्कर और बहुत सी बीमारियां हो जा रही है । इसलिए आप सभी मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आप दोपहर के समय घरों से न निकले और सुबह या शाम के समय अपने सारे काम करें जब तक कि मुंबई में बारिश नहीं होने लगते हैं या गर्मी कम नहीं होती । ज़्यादा से ज़्यादा पानी पियें और तरबूज़ जैसी फल वग़ैरह खाएं जिससे आपकी बॉडी में पानी की कमी न हो ।