Sunil Chhetri भारतीय फ़ुटबॉल टीम कप्तान ने कुछ दिनों पहले ही अपने सोशल मीडिया के द्वारा हम सब को सूचना दी कि वो आने वाले 6 जून फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर में अपना आख़री अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे।
भारतीय सुपरस्टार फ़ुटबॉलर सुनील छेत्री कहानी इतनी आसान भी नहीं थी । शुरुआती दौर में जब उन्होंने फ़ुटबॉल उत्तर प्रदेश खेलना शुरू करा तो बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा मगर उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी और अपनी फ़ुटबॉल के खेलते रहे हैं । उनके पिताजी भारतीय सेना ने होने की वजह से उन्हें बार बार अपना एक स्कूल बदलना पड़ता था मगर उन्होंने कभी फ़ुटबॉल खेलना नहीं छोड़ा।
16 साल की उम्र में जब वो 12 कक्षा में थे तब पहली बार उन्हें भारतीय टीम खेलने के लिए चुना गाय । उन्हें एशियन स्कूल चैंपियनशिप जो की कुआलालंपुर में 2001 हुआ था!
अपने अच्छे प्रदर्शन की कारण भारतीय इतिहास का सबसे पुराना फ़ुटबॉल टीम मोहन बाग़ान जिन्होंने सुनील छेत्री को उनके आने वाले घरेलू सीज़न अपनी टीम में जगह दी। टीम में जगह मिली के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा उन्होंने क़रीबन 8 साल तक अपने स्कोर करने की क़ाबिलीयत से मोहन बाग़ान बहुत से जीतने में मदद की । उनका इतना अच्छा गेम देख कर कहीं बाहर के टीमों ने सुनील छेत्री में अपना इंटरेस्ट दिखाया , उन्होंने आगे जाकर बाहर टीम के लिए खेला और वह तीसरे भारतीय बने की जो के बाहर कि देश में जाकर उनकी टीम के लिए फ़ुटबॉल खेला।
इन सबके बीच में 2005 सुनील छेत्री को पहली बार भारतीय सीनियर टीम में खेलने के लिए बुलाया था उन्होंने अपने पहले ही मैच मैं 1 गोल मारा था और पाकिस्तान को हर आने में टीम को योगदान दिया ! उनका पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट 2007 नेहरु कप था । उन्होंने पूरी उस टूर्नामेंट में 4 गोली मार और भारतीय टीम को टूर्नामेंट जीतने में मदद करी। इनका करियर इसी तरह चलता रहा और अंतरराष्ट्रीय मैं सुनील छेत्री तीसरे पायदान पर आज के समय आते हैं गोल स्कोर के लिस्ट में ।
क्या सुनील छेत्री अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल से रिटायर होने की बाद isl मैं खेलेंगे? सुनील छेत्री ने पहले ISI सीज़न अपने तूफ़ानी की आग लगाकर रख दी थी उनकी और उनकी टीम की बेहतरीन खेल की वजह से बेंगलुरु Fc ने गोवा को हराकर ISL का टाइटल जीता! सुनील छेत्री ISL की लीडिंग गोल स्कोरर है । रिपोर्टिग की बात माने तो सुनील छेत्री ISL 2-3 और सीज़न की सकते हैं!
Sunil Chhetri की उपलब्धियां
Achievement | Year |
---|---|
AIFF Player of the Year | 2007, 2011, 2020 |
Padma Shri recipient | 2013 |
All-time leading goal scorer for Indian national team | 2014 |
Scored his 100th international goal | 2018 |
Broke record for most international matches played for India | 2021 |
Led Bengaluru FC to Indian Super League title | 2022 |
हम सब भारतीय फ़ुटबॉल फैंस और सभी लोगों के ओर से सुनील छेत्री को भारतीय टीम के इतना ऊपर लाने के लिए हम सब की तरफ़ से बोहोत सारे प्यार और आने वाले समय के लिए बहुत सारे शुभकामनाएँ ।